विवादित स्व द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर लग रहे है प्रश्नचिन्ह
बस्ती। बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्र बनाने में विभाग ने बड़ा खेल खेला है। पिछले साल 2024 की बोर्ड परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उसी केंद्र को 2025 में फिर से परीक्षा केंद्र बना दिया गया है।
यह मामला स्व द्वारिका प्रसाद चौधरी इंटर कॉलेज चौबाह लालगंज बस्ती से जुड़ा हुआ है। 4 मार्च 2024 को भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी मुकेश पकड़ा गया था। यह सवाल उठता है कि पहले दिन से ही फर्जी परीक्षार्थी को क्यों नहीं पकड़ा गया? क्या यह विद्यालय प्रशासन की चूक थी या मिलीभगत?
सूत्रों के अनुसार, कई फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देने में सफल हो गए थे, लेकिन विद्यालय प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी थी। यह बड़ा सवाल है कि फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने वाले केंद्र को फिर से परीक्षा केंद्र बनाने के पीछे अधिकारियों की क्या मंशा है?
इस मामले में प्रधानाचार्य चंद्रेश चौधरी के तहरीर पर फर्जी परीक्षार्थी मुकेश के ऊपर लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला बस्ती के शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।