Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

Basti News: अमेरिका से बस्ती पहुंचे प्रणव भाई देसाई ने किया दिव्यांगता के क्षेत्र में सहयोग पर विमर्श

बस्ती। दिव्यांगता के क्षेत्र में विश्व स्तर पर कार्य करने वाले वायसऑफएसएपी के संस्थापक प्रणव भाई देसाई ने अमेरिका से भारत आकर अयोध्या दर्शन के बाद हर्रैया बाजार के निकट खुली परिचर्चा भारत में हो रहे दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यो पर व्यापक विमर्श करते हुये आवश्यक आवश्यकताओं की समीक्षा किया। कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रोें तक पहुंचे, उनके जीवन में बदलाव आये यह हम सबका प्रथम लक्ष्य होना चाहिये।
परिचर्चा में शिक्षित युवा सेवा समिति के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो, रचनात्मक गतिविधियों के बारे में प्रणव भाई देसाई को विस्तार से जानकारी दिया और सहयोग के लिये आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में विशेष शिक्षक एवं दिव्यांग जनों ने भाग लिया। इनमें श्रवण और समर्थ दिव्यांग व्यक्तियों को स्मार्टफोन, सिलाई मशीन, स्मार्ट विजन ग्लास जैसे उपकरण प्राप्त हुए थे, और उन्होंने इन उपकरणों से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। साथ ही भविष्य की चुनौतियों और उनके समाधान पर भी चर्चा की गई।
प्रणव भाई देसाई ने सरकारी योजनाओं, विशेष रूप से निरामय स्कीम, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांग जनों के लिए उपलब्ध विभिन्न सहयोग योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया और सभी से आह्वान किया कि वे बस्ती जनपद में अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को इन योजनाओं का लाभ दिलवायें।
परिचर्चा में प्रणव भाई देसाई के सलाहकार डॉ. उत्तम ओझा ने भी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशेष शिक्षक विनोद, शालिनी, पूनम, अनसूया, चांदनी, राघवेन्द्र, राम जी, चंद्रशेखर, राम सुरेश, अमर सिंह, फरीदा सहित 50 से अधिक लोग शामिल रहे।