Saturday, February 15, 2025
हेल्थ

HMP वायरस ने भारत मे दिया दस्तक,बच्चों में दिख रहे है लक्षण जारी हुई ये एडवाइजरी

HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी. अब भारत में इसके तीन मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. सरकार ने इस मामले की पुष्टि की है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है. दोनों मामलों की पहचान तब हुई जब दोनों ‌‌को सांस लेने में दिक्‍क्त हुई

दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी. अब भारत में इसके तीन मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. सरकार ने इस मामले की पुष्टि की है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है. दोनों मामलों की पहचान तब हुई जब दोनों ‌‌को सांस लेने में दिक्‍क्त हुई in India: बेंगलुरु में एक आठ महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। 2 जनवरी को बच्चे का सैंपल लिया गया था। बीबीएमपी (बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके) स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि बच्चे और उसके परिवार का हाल ही में यात्रा करने का कोई इतिहास नहीं था और उन्हें कोई भी चिंताजनक लक्षण नहीं दिख रहे।

दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक दी. अब भारत में इसके तीन मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है. तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है. सरकार ने इस मामले की पुष्टि की है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामलों का पता लगाया है. दोनों मामलों की पहचान तब हुई जब दोनों ‌‌को सांस लेने में दिक्‍क्त हुई

HMP वायरस के कई मामले इन दिनों देश के कई राज्यों में आ रहे हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु में अब तक इस वायरल के 2-2 केस और पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस सामने आ चुके हैं। इसी के साथ HMPV के देश में 8 केस अब हो गए हैं। ताजा केस महाराष्ट्र के नागपुर में देखने को मिला है। यहां दो बच्चों में यह वायरस देखने को मिला है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सांस संबंधी बीमारियों की निगरानी बढ़ाने और HMPV के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है।

जो लोग खांसी, जुकाम, गले में खराश या नाक बहने जैसी वायरल बीमारी हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए। इससे घबराने की कोई बात नहीं है। यह वैसी स्थिति नहीं है जैसी हमने कोविड- 19 महामारी के दौरान देखी थी, जहां लोग ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जमा कर रहे थे, लेकिन सतर्क रहना हमेशा मददगार होता है। ऐसे में सतर्क रहना चाहिए। सतर्क रहने में हमें कुछ नहीं खोना है। इसके बारे में भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय पता लगाने के लिए पर्याप्त कदम उठाएगा।”

इस वायरस के चपेट में यदि कोई व्यक्ति आ गया है तो उसे 3-5 दिनों तक खांसी, नाक बहना, गले में खराश और घरघराहट रहेगी। साथ ही तेज फीवर भी आता रहेगा। ऐसे में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस, कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग सावधानी बरतें। क्योंकि अभी तक इस वायरल के लिए कोई ठोस इलाज नहीं ढूंढा गया है, जैसे कि वैक्सीन या कोई दवा।