Saturday, February 15, 2025
हेल्थ

Helth News: प्रोफेसर डॉ० सुरेंद्र एवं डॉ० पीयूष ने कान नाक एवं गला रोगों से बचाव हेतु लोगों को किया सावधान

बस्ती। बाबा राघव दास मेडिकल पी० जी० कॉलेज के नाक कान गला विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० सुरेंद्र जी एवं नाक कान गला रोग के विशेषज्ञ डॉ०पीयूष जी ने गत दिनो बस्ती शहर के एक होटल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए जनहित मे कान नाक एवं गला रोगों से बचाव और उपचार के बारे मे लोगों को सर्तक किया ।पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोकप्रिय दोनो नाक कान गला रोगो के वैज्ञानिक सर्व श्री सुरेंद्र जी एवं पीयूष जी ने कहा कि आज के विषाक्त वायुमंडल मे नाक कान और गला रोगों का सर्वाधिक खतरा बढ़ गया है। जिसके बचाव हेतु मास्क लगाने सहित अन्य कई सावधानियां बरतनी होगी।डॉ० सुरेंद्र एवं डॉ० पीयूष ने सेमिनार में उपस्थित लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अनेकों टिप्स दिए। कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि धूल एवं अन्य गंदगी नाक के रास्ते पहुंच कर नाक सहित श्वास नली एवं अन्य फेफड़ा जनित रोगों का कारण बन रही है ।इसके बचाव हेतु विशेषज्ञों के सुझाव स्वीकारने होंगे। तभी नाक कान एवं गला रोगों से बचा जा सकता है। डॉ० सुरेंद्र एवं डॉ० पीयूष जी ने नाक के अधिकांश गम्भीर रोगों का कारण एलर्जी बताया और सचेष्ट किया कि बचाव ही एकमात्र नाक कान गला रोगो का समाधान है।