Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

दबंग भू माफिया के खिलाफ कमिश्नर को दिया ज्ञापन

बस्ती। प्रेमचन्द चौधरी पुत्र स्व० रामउग्रह चौधरी निवासी ग्राम-हरैया, तप्पा कबरा, परगना महुली पश्चिम थाना लालगंज तहसील व जिला बस्ती के निवासी ने समाधान दिवस में कमिश्नर को ज्ञापन दिया है। प्रार्थना पत्र में उसने कहा कि पत्नी जो अक्सर गांव पर खेतीबारी व घर की देखभाल करती है, प्रार्थी दिनांक 27.12.2024 को खेती की जुताई बुआई के सिलसिले में अपनी पत्नी को साथ लेकर सांय काल अपने घर पर पहुँचा तो मेरे गांव के ही फूलचन्द पुत्र पारस, चन्दनरायण पुत्र रामप्रताप, राहुल, राकेश पुत्र फूलचन्द, आंशिका पुत्री फूलचन्द, गीता पत्नी ईश्वरचन्द आदि जो मनबढ़ दबंग गोलबन्द व आपराधिक किस्म के है मेरे पहुँचने के कुछ समय बाद ही ये लोग लाठी डण्डा लेकर चन्दनरायन व राहुल ने ललकारते हुए कहा कि आज इसे जान से मार डालो बचने न पाये प्रार्थी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फौरन घर में घुसकर फाटक बन्द कर लिया पत्नी बरामदे में छिप गयी व आगन में चली गयी उक्त मनबढ़ो द्वारा बार-बार फाटक तोड़ने का प्रयास किया गया प्रार्थी मामले की गंभीरता को देखते हुए 112 की पुलिस को फोन कर दिया 112 की पुलिस आने पर उपरोक्त सभी वहां से फरार हो गये। प्रार्थी मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्ती चला आया दूसरे दिन हैण्ड पम्प बनवाने के लिए जो पुराना हमारा हैण्डपम्प है कई दिनो से पानी नही दे रहा था जिससे काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा था उक्त हैण्ड पम्प बनवाने हेतु मैने घर पर मिस्त्री को भेजा था परन्तु उपरोक्त मनबढ़ो व दबंगो द्वारा मेरी पत्नी व उक्त मिस्त्री को भद्दी-भद्दी गाली देने लगे जिससे मिस्त्री डर वश नल को छोड़कर भाग गया इतना ही नही उक्त मनबढ़ो का इतना मन बढ़ गया कि दिनांक 30.12.2024 को लगभग दोपहर 02 बजे मेरी पत्नी खेतो की बुआई करा रही थी इतने में उक्त मनबढ़ो व दबंगो द्वारा लाठी डण्डा से लैश होकर मेरी पत्नी को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने के लिए दौडा लिया। कहा कि अगर तुमने बुआई नही बन्द किया तो तुम इस खेत से
जिन्दा नहीं जा पाओगी तुम्हारी लाश जायेगी। पत्नी डर गयी और मेरे पास फोन किया मैने 112 नम्बर पर फोन किया और थाने पर भी उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में जानकारी मैने दी परन्तु 112 व थाना लालगंज द्वारा उक्त मनबढ़ो व दबंगो तथा भूमाफियो के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नही की गर्य हम प्रार्थी की पत्नी को गांव में किसी भी नल से पानी नही भरने दे रहे है न ही खेत जोतने बोने दे रहे है सभी सहखातेदार अपने-अपने हिस्से में काबिज दाखिल है परन्तु प्रार्थी के हक व हिस्से की जमीन मकान व आबादी सहन को मनबढ़ी व दबंगई के बल पर कब्जा कर लेना चाह रहे है। गांव में दहशत व भय का महौल व्याप्त है उपरोक्त मनबढ़ो व दबंगो क विरूद्ध मुकामी थाना लालगंज में तमाम आपराधिक मुकदमें दर्ज है इनक आपराधिक इतिहास भी है उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना लालगंज क भालीभांति ज्ञात होते हुए भी उक्त मनबढ़ो व दबंगो के विरूद्ध कोई भ कार्यवाही करने में अपने को असहाय महसूस कर रही है जिसके कारण उक्त दबंगो द्वारा उल्टे जान माल की धमकी भी दी जा रही है दबंगई के बल पर कानून के विरूद्ध कार्य कर रहे है। प्रार्थी के पत्नी की जान माल का खतरा बना हुआ। उपरोक्त गंभीर प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त मनबढ़ो दबंगो भूमाफियाओं के विरूद्ध ठोस कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।