Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

Basti News: नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग

बस्ती। नगर पालिका बस्ती के वार्ड नंबर 7 राजा बाजार में नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा है |
नाली का निर्माण पीले ईटों तथा घटिया निर्माण सामग्री द्वारा होने से मोहल्ले वालों में काफी आक्रोश है |

मामले में पहले तो मोहल्ला वासियों ने घटिया निर्माण सामग्री और पीले ईटों से नाली निर्माण को रोकने के लिए तथा मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया |
लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा मोहल्ला वासियों के बातों को दर किनार करते हुए नाली निर्माण का कार्य जारी रखा गया |

जिससे नाराज होकर वहां के निवासियों ने नाली की निर्माण कार्य को रुकवा दिया |
वार्ड संख्या 7 राजा बाजार के निवासियों का कहना है कि नाली निर्माण में घटिया ईट, तथा गुणवत्ता विहीन सामग्री के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा था |