Tuesday, December 3, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित, चकबन्दी प्रक्रिया में वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश

संत कबीर नगर।  जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे।
जनपद में चकबंदी कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित चकबन्दी प्राधिकारियों को निर्धारित समयावधि में चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में चकबन्दी प्रक्रिया में वादों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देश दिए गये। बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि जनपद में कुछ ऐसे भी ग्राम है जिसमें रास्ता, चकमार्ग आदि की नितान्त आवश्यकता है ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर चकबन्दी प्रक्रिया में सम्मिलित किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाए जिससे आवश्यक कार्यवाही करते हुए ग्राम को चकबन्दी प्रक्रिया में शामिल कर ग्रामवासियों के समस्याओं का निस्तारण किया जा सकें।
इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अजय प्रकाश दीक्षित, चकबंदी अधिकारी खलीलाबाद कमलेश कुमार शर्मा, चकबंदी अधिकारी मेहदावल संजय कुमार सिंह गौतम, सहायक चकबंदी अधिकारी मेहदावल कृष्ण कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी धनघटा जितेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, इन्द्रजीत यादव, सहायक चकबंदी अधिकारी नाथनगर अवधेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक चकबन्दी अधिकारी आशुतोष नायक, श्रीमती उदिता पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।