भारत विकास के मार्ग पर चलते हुए समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए विभिन्न क्षेत्रों के कार्य कर रही है-अनुप्रिया पटेल
नई दिल्ली।(एजेंसी)केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने आज सऊदी अरब के जेद्दा में एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध (एएमआर) पर चौथे मंत्रिस्तरीय उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का विषय ‘घोषणा से कार्यान्वयन तक – एएमआर की रोकथाम के लिए बहुक्षेत्रीय भागीदारी के माध्यम से कार्रवाई में तेजी लाना’ था।
जेद्दाह, सऊदी अरब में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत विकास के मार्ग पर चलते हुए समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए विभिन्न क्षेत्रों के कार्य कर रही है।
जमीन से लेकर चांद की यात्रा तक अंतरिक्ष में मैत्री और सहयोग के साथ सबका साथ सबका विकास उसका मंत्र हैं। मानव जीवन की खुशहाली के साथ पर्यावरण को भी ध्यान रखकर विकास का खाका खींचा जा रहा है। भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को अपने बीच पाकर भारतवंशियो ने गर्म जोशी से स्वागत किया। देशवासियों से भेंट कर अपार प्रसन्नता जताया।
इस अवसर अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा, “एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध सेहत पर एक वैश्विक खतरा है, जिसके लिए ‘वन हेल्थ’ दृष्टिकोण के साथ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है, जो मानव, पशु और पौधों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण और अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देता है।”
राष्ट्रीय एएमआर समितियों के रूप में समन्वय निकायों में सभी संबंधित सरकारी विभागों, एजेंसियों, उपयुक्त विधायी निकायों, निजी क्षेत्र और नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे, ताकि राष्ट्रीय कार्य योजनाओं (एनएपी) के वित्तपोषण और निगरानी को पूरी तरह से लागू किया जा सके और लागू होने पर देशों के भीतर एआई प्रगति का उपयोग करके सटीक डेटा एकत्र किया जा सके तथा नियमित रूप से वैश्विक निगरानी में रिपोर्ट की जा सके। एएमआर बहुक्षेत्रीय समन्वय निकाय साक्ष्य को सदस्य देशों के भीतर प्रभावी अंतर-विभागीय और क्षेत्रीय नीति निर्माण में बदलने में मदद करेंगे।