Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

Basti News: प्रतिभागियों ने बनाया आकर्षक टेंट और रंगोली

हर्रैया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चल रहे गाइड शिविर में समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने बनाया आकर्षक टेंट और रंगोंली उल्लेखनीय है कि गाइड प्रशिक्षण शिविर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हर्रैया में चल रहा था, पर्यवेक्षक ट्रेनर के रूप में जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय और जिला स्काउट मास्टर लीडर ट्रेनर स्काउट कुलदीप सिंह, विद्यालय गाइड कैप्टन साधना चौधरी का योगदान रहा, वार्डेन रीना, दिव्या चौधरी, रीना कनौजिया, गीता, सिंधु, दिनेश कुमार पाण्डेय, दीपा पाण्डेय, साक्षी, रामजीत यादव आदि की सहभागिता रही।