Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

Basti News: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पैरेंट-टीचर मीटिंग सम्पन्न

बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, हावेली खास में आज पैरेंट-टीचर मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रगति और पढ़ाई के बारे में शिक्षकों से जानकारी ली।

सभी शिक्षकों ने बच्चों की पढ़ाई और आगे की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। विद्यालय के बच्चों की प्रगति और प्रदर्शन को जानकार अभिभावकों ने विद्यालय की सराहना करते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही।

विद्यालय प्रबंधक जेपी सिंह ने अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों की प्रगति और आगे की योजनाओं पर चर्चा की। विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों को उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों की पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।इस मीटिंग में सभी शिक्षकों और इंचार्जों ने पूरा सहयोग किया।