Basti News: 25 नवंबर तक होगा नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण
बस्ती। एनएफएसए से आच्छादित अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को 7 नवंबर से 25 नवंबर के बीच खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण ई-वेईंग लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारको को प्रति कार्ड 17 किग्रा गेहूं व 18 किग्रा चावल (कुल 35 किग्रा) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 2.50 किग्रा गेहूं 2.50 किग्रा चावल (कुल 5 किग्रा) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। डीएसओ ने बताया कि वितरण से संबंधित समस्या आने पर तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, उप जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। वितरण की अंतिम तिथि 25 नवंबर होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्रॉक्सी) के माध्यम से वितरण संपन्न कराया जा सकेगा।