Sunday, January 26, 2025
बस्ती मण्डल

Basti News: थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा समझाए बुझाए जाने के उपरांत नाराज दंपत्ति साथ रहने को राजी हुए

बस्ती। आज थाना पैकोलिया पर पूनम पत्नी राजेंद्र प्रसाद यादव निवासी महुआ थाना पैकोलिया जिला बस्ती व राजेंद्र पुत्र रामनरेश निवासी महुआ थाना पैकोलिया जिला बस्ती उपस्थित आए ! ये दोनों पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से पारिवारिक तनाव व आपसी मनमुटाव के कारण अलग-अलग रह रहे थे। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र यादव द्वारा अपनी सूझबूझ से दोनों परिवारों के मध्य पैदा हुए तनाव व पारिवारिक विवाद को समाप्त करा कर खुशी-खुशी समझौता करा दिया। जिस पर दोनों पक्ष सहमत होकर एक साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं, पुलिस के इस कार्य से परिवारजन काफी खुश दिखे व पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की गई।