Basti News: बाइक और कार की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्ति हुए गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया जिला अस्पताल
Two Motorcyclists Seriously Injured in Collision Between Bike and Car, Taken to District Hospital by 108 Ambulance
बस्ती। सोमवार की दोपहर गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर गोटवा कट, यदुवंशी ढाबा, पुरैना बस्ती के पास बाइक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई।जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाईक सवार ग्राम महसो, लालगंज बस्ती के रहने वाले अशोक कुमार मोहम्मद उम्र 46 वर्ष तथा विमलेश कुमार गौड़ उम्र 27 वर्ष को गंभीर चोटें आयी तथा अशोक कुमार चलने में असमर्थ थे। मौके पर उपस्थित राहगीर सुनील ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और 108 की एम्बुलेंस कुछ मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गई। एंबुलेंस के ईएमटी रजनीश एवं पायलट शिवकांत ने तत्काल घायलों को 108 की अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया और प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल बस्ती मैं भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।