Tuesday, March 25, 2025
क्राइम

तीन ड्रग्स तस्कर 2.52 करोड़ के स्मैक व गांजे के साथ गिरफ्तार, मामले में पुलिस को मिली…

नई दिल्लीः क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इनके कब्जे से 2.52 करोड़ रुपये मूल्य का 626 ग्राम स्मैक और पांच किलो गांजा बरामद किया गया है। इस गिरोह के सरगनाओं की भी पहचान कर ली गई है। उनकी भी तलाश की जा रही है।

डीसीपी क्राइम ब्रांच


संजय कुमार सेन का कहना है कि ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत ड्रग्स के खिलाफ ‘जीरो टालरेंस’ नीति को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस ड्रग्स तस्करों पर लगातार प्रहार कर रही है। इस क्रम में सभी इकाइयां अपने अपने स्तर पर अभियान चला रही हैं। एसआइ राजेंद्र ढाका को 30 सितंबर को सूचना मिली कि देवेंद्र नाम का बदमाश स्मैक व हेरोइन की एक बड़ी खेप बेचने एक रिसीवर के पास निजामुद्दीन आने वाला है। एसीपी रमेश चंद्र लांबा व इंस्पेक्टर मनमीत मलिक की टीम ने देवेंद्र को दबोच लिया।

वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। उसके बैग की तलाशी लेने पर दो पैकेट में 422 ग्राम और 204 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में यह स्मैक अजय उर्फ लांबा और बबलू यादव से खरीदने की बात कही। दोनों मानसरोवर गार्डन के रहने वाले हैं।

दो अक्टूबर को बबलू को मानसरोवर गार्डन, झुग्गी, कीर्ति नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। बबलू से पूछताछ के बाद उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले गोपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में देवेंद्र की निशानदेही से पांच किलो गांजा भी बरामद किया गया जिसे उसने अजय से खरीदा था। देवेंद्र व अजय ड्रग्स तस्कर है। दोनों पहले डकैती और हत्या के एक-एक मामले में शामिल रहे हैं। बबलू ओला कैब चलाता है।