Tuesday, March 25, 2025
उत्तर प्रदेश

UP News: रिश्ते हुए तार-तारपैसे के लिए सगे भाई बहन ने रचाई शादी

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सगे भाई बहन ने सरकारी लाभ पाने की नियत से शादी रचा कर सनसनी फैला दिया। इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश तब हुआ जब स्थानीय निवासियों ने इस मामले की शिकायत की और प्रशासन ने जांच के आदेश दिए।

जब लोगों ने देखा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में भाई-बहन ने एक-दूसरे से विवाह किया है। जानकारी के अनुसार, यह फर्जीवाड़ा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलने वाले 35,000 रुपये और अन्य सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया था। योजना के तहत दुल्हन के बैंक खाते में पैसे जमा किए जाते हैं और नवविवाहित जोड़ों को अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

इस फर्जीवाड़े में केवल भाई-बहन ही शामिल नहीं थे, बल्कि कई विवाहित जोड़ों ने भी योजना का लाभ उठाने के लिए दोबारा शादी रचाई।यह हाथरस ही नही बल्कि सभी सामुहिक विवाहों के अक्सर देखने को मिलता जिससे यह सिद्ध होता है कि कितनी भी कल्याणकारी योजनाओं लागू हो जाए लेकिन जब तक भ्रष्टाचार नही रुकेगा तबतक योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नही पहुँचेगी म