Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

गूगल मैप पर मिलेगी कोविड जांच केन्‍द्रों की जानकारी

संतकबीरनगर।जितेन्द्र पाठक। कोविड जांच केन्‍द्रों के बारे में लोगों को जानकारी अब ऑनलाइन भी मिल जाएगी। इसके लिए आवश्‍यक इन्‍तजाम पूरे कर लिए गए है। टेस्टिंग सेण्‍टर्स की मैपिंग का काम पूरा हो गया है। जांच केन्‍द्रों की जानकारी से जनसामान्‍य को अवगत कराने के लिए यह इन्‍तजाम उत्‍तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई ( यूपीटीएसयू ) के सहयोग से किया गया है। संस्था के सहयोग से विकसित मेरा कोविड केंद्र एप पर गूगल मैप के जरिये यह जानकारी मिल सकेगी।
सीएमओ डॉ. हरगोविन्‍द सिंह ने बताया कि जिले में लोगों को अब कोविड जांच केन्‍द्र की सूचना गूगल मैप पर मिलेगी। इसके लिए प्रशिक्षित लोगों द्वारा जिले के सारे कोविड जांच केन्‍द्रों की मैपिंग की गई है। अब एक क्लिक करके लोग यह जान सकेंगे कि उनके जिले में कितने कोविड जांच केन्‍द्र हैं। साथ ही इस बात की जानकारी भी मिल जाएगी कि कौन सा जांच केन्‍द्र उनके सबसे नजदीक है। उस जांच केन्‍द्र पर जाकर वह कोविड जांच करवा सकते हैं। यह सूचना गूगल मैप पर उपलब्‍ध होगी, जिससे लोग गूगल मैप पर जाकर सम्‍बन्धित जांच केन्‍द्र को खोज लेंगे तथा उसी मैप के आधार पर वहां पहुंच जांएंगे। इसे मेरा कोविड केन्‍द्र एप से डाउनलोड किया जाएगा।
अप्रूवल के बाद दिखने लगेंगे सारे केन्‍द्र – डॉ मुबारक अली
जिले के एपीडेमियोलाजिस्‍ट ( महामारी रोग विशेषज्ञ ) डॉ. मुबारक अली जो मैपिंग के प्रशिक्षण में शामिल थे, उनका कहना है कि जिले के सारे कोविड जांच केन्‍दों की मैपिंग का काम पूरा हो गया है। यह सूचना स्‍वास्‍थ्‍य महानिदेशक कार्यालय को भेज दी गई है। शीघ्र ही अप्रूवल के बाद मेरा कोविड केन्‍द्र एप पर यह प्रदर्शित होने लगेगा कि कौन सा केन्‍द्र कहां पर है। लोग अपने नजदीकी जांच केन्‍द्र को गूगल मैप पर देख सकते हैं और वहां पर जाकर जांच करवा सकते हैं।