Helth News: गम्भीर बीमारियों में बेहतर इलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता-ई०राहुल चौधरी
Our priority is to provide better treatment for serious diseases – E.Rahul Chaudhary
-अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हुआ अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल
बस्ती जनपद के बड़ेबन रोड स्थित अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 255 मरीजों के शुगर ईसीजी, हृदय और कैंसर मरीजों की जांच की गई। हास्पिटल के प्रबंधक डा. अजय कुमार चौधरी और इंजीनियर राहुल चौधरी ने बताया कि मरीजों का सघन परीक्षण किया और उन्हें समुचित परामर्श दिया गया। मरीजों को अपने जनपद में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इस दिशा में निरन्तर प्रयास जारी है।
हास्पिटल की ओर से कैंसर मरीजों के लिये ओ.पी.डी. और बेड चार्ज निःशुल्क है। सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों को श्रेष्ठतम मानक के आधार पर सुविधा दी जा रही है। बताया कि एन्जियोग्राफी, एन्ज्यिोप्लास्टी, पेसमेकर, टू डी इको की सुविधायें उपलब्ध हैं।
आज महंत लक्ष्मण दास, चरणपादुका मंदिर अयोध्या से इलाज के लिए आए उन्हें कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौधरी ने जांच के उपरांत उचित परामर्श दिया।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अनन्ता हार्ट एण्ड कैंसर हास्पिटल का बहुत नाम सुना था प्रभू कृपा से आज आने का अवसर मिला यहां के वातावरण अनुभवी चिकित्सकको की टीम देखकर हृदय गदगद हो गया। इस अवसर पर उन्होंने ने प्रवन्धक इंजीनियर राहुल चौधरी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि निश्चय ही आने वाले समय मे इस संस्थान का तोड़ पूरे पूर्वांचल में नही होगा।
डॉ अमित चौधरी ने कहा कि महंत जी को कोई विशेष समस्या नही है उनका एक दाँत बाहर आ गया है जो बार बार जबड़े पर टकराने के वजह से घाव बना रहा है यदि कोई भी डेन्डिस्ट इसे थोड़ा सा घिस दे तो समस्या का समाधान हो जायेगा।
अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल में पिछले एक वर्षो से सेवा दे रहे डॉ दीपक राज, कार्डियोलॉजिस्ट, (लारी) लखनऊ ने कहा कि आज यह हॉस्पिटल आसपास के जिले के लोगो के लिए बरदान साबित हो रहा है।यहाँ पर हृदयरोगियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिल रही है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि कोलेस्ट्रॉल, शुगर, ब्लडप्रेशर मेंटेन रखना जरूरी है।
वर्तमान में आधुनिकता दिखावा के चक्कर मे जीवनशैली पर काफी प्रभाव पड़ रहा है लोग हार्डवर्क नही करना चाहते ऑनलाइन फूड्स वगैरह ही बीमारियों को आमंत्रित करती है। यदि किसी व्यक्ति को यह महसूस हो कि उसे हार्ट संबंधित कोई समस्या है तो अनुभवी एवं बेहतर चिकित्सीय संस्थान से इलाज कराना सुनिश्चित करे।
इंजीनियर राहुल चौधरी ने कहा कि अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल पैसा कमाना नही है हमारा प्रयास रहता है कि लखनऊ जैसी सहूलियत बस्ती में मिले जिसका परिणाम है कि पिछले डेढ़ वर्षो में हमने लोगो को बेहतर एवं अनुभवी चिकित्सक के साथ अत्याधुनिक तकनीकियो पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इस हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से अबतक हजारो मरीजो का सफल इलाज किया गया है।
बताते चले कि प्रबन्धक डॉ अजय चौधरी एवं इंजीनियर राहुल चौधरी के व्यक्तित्व से हर कोई प्रभावित है मिलनसार होने के साथ मृदुभाषी भी है। इनका यही गुण इनके स्टाप में भी देखने को मिलता है।हर किसी मरीज एवं उसके परिजनों को संतुष्ट करने का पूरा प्रयास रहता है। पिछले दिनों एक मरीज के परिजन के पास कुछ पैसे कम थे उसके बाद भी उसको बेहतर इलाज मिला। करीब बीस दिन बाद वह जब पैसे देने आया तो उसे सम्मान के साथ बैठकर मरीज के सेहत के बारे में सघनता से पूछताछ के बाद बकाया धनराशि मे हॉस्पिटल प्रबन्धन ने पचास प्रतिशत का छूट दिया।