Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

दिव्यांगो ने धरना देकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

बस्ती । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण प्रकाश के नेतृत्व में गुरूवार को दिव्यांगों ने शास्त्री चौक पर धरना देने के बाद जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को 8 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।

भेजे ज्ञापन में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 को पूर्णतः लागू किये जाने, थाने में बोर्ड, स्पेशल कोर्ट, जिला से केन्द्र स्तर तक कमेटियों का गठन करने, नीति आयोग, सरकारी कमेटियों, आयोगों में विकलांग सदस्य, आयुक्त नियुक्त किये जाने, पूर्णतः पुर्नवास का सरकारी वायदों का पालन किये जाने, शिक्षा, विकलांग हाउसिंग, सोसायटी, नौकरी, दूकान, सस्ता लोन, खोखा, रेहडी, पटरी में शत प्रतिशत लाभ दिये जाने या 5 हजार रूपये मासिक का पेंशन दिये जाने, रेलवे में रियायती यात्रा बहाल किये जाने, शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को सभी विभागों में बैकलाग लगाकर अवसर दिये जाने, गरीब दिव्यांगों का अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाये जाने, दिव्यांगों को सरकारी स्थानों जैसे विकास भवन, रेलवे, कचहरी, ब्लाक, जिला अस्पताल, तहसील आदि के परिसरों में दुकान दिलाये जाने, सभी विकलांगों के लिये जनपद स्तर पर भवन बनवाकर उनके प्रकरणों का एक ही छत के नीचे निस्तारण किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुन्नू शुक्ल, राधेश्याम पाण्डेय, पंकज कुमार श्रीवास्तव, मायावती, आनन्द लाल यादव, अजय वर्मा, धर्मराज निषाद, चन्द्रशेखर, गनेश, फूलचन्द, जितेन्द्र, बबलू, असफाक अली हुसेन, कुसुम, साबिर, नाजिर हुसेन, युसुफ खान, अजीत, लालचन्द्र आदि शामिल रहे।