सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षिकाओ का हुआ सम्मान
बस्ती। गुरुवार को शहर के शिवा कालोनी स्थित सेन्ट फ्रांसिस स्कूल में डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस विद्यालय में शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशिका सुष्मिता सानू ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यार्पण एव दीप प्रज्लवलन के साथ किया।
उन्होंने ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन, कृतित्व एव व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहाँ कि शिक्षक प्रेरणा के स्तंभ होते हैं, जो छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में मार्गदर्शन करते हैं और उनमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक आत्मविश्वास और ज्ञान भरते हैं। वे न केवल बच्चों में सर्वश्रेष्ठ को सामने लाते हैं, बल्कि उन्हें करुणा, संगठन, संचार और प्रस्तुति जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल भी सिखाते हैं। बीएसए अनूप कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता रहा है। शिक्षकों का विद्यार्थियों के साथ एक अनोखा रिश्ता होता है और वे हमेशा उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। वे हमारी कमजोरियों को समझते हैं, हमें मोटिवेट करते हैं, और हमारे सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर शिक्षिकाओ एवं छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अन्त में सुष्मिता सानू ने शिक्षिकाओ और बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर शिक्षिकाओ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम में ज्योति, सारिका, सैल, माही, सुहासिनी, साक्षी, रितिका कृतिका, अन्नू आदि मौजूद रही।