Tuesday, March 25, 2025
बस्ती मण्डल

डा. अम्बेडकर शिक्षा समिति ने गुरूजनों को सम्मानित कर छात्रों में किया शैक्षणिक सामग्री का वितरण

बस्ती। डा. अम्बेडकर शिक्षा समिति के दूसरे स्थापना दिवस पर संस्थापक अध्यक्ष दिग्विजय कुमार के संयोजन में बनकटी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय कुरियार, भैसवलिया, मोहनाखोर के साथ ही अम्बेडकर पार्क सिरौता, मसजिदिया आदि स्थानों पर छात्र-छात्राओं में निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस पर गुरूजनों को कलम भेंट कर उनके योगदान की सराहना की गई।
डा. अम्बेडकर शिक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष दिग्विजय कुमार ने आयोजित कार्यक्रमोें में कहा कि बाबा साहब ने सदैव शिक्षा अर्जित करने पर जोर दिया। समिति की स्थापना भी शिक्षक दिवस पर किया गया। समिति की ओर से अनेक गांवों में पाठशाला संचालित कर छात्रोें को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है।
समाजसेवी इन्द्रसेन राव ने कहा कि आज भी अनेक गांवों में अभिभावक गरीबी के कारण अपने पाल्यों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध नहीं करा पाते। ऐसे में समिति का यह छोटा प्रयास है जिससे स्कूली छात्रों के चेहरों पर मुस्कान लाया जा सके। कार्यक्रमों में देवेन्द्र प्रताप, दिनेश आजाद, अरविन्द, लालचंद, सोनू, रूपेश राव, बलवन्त भारती, गोविन्द कुमार, अमरेश राव, वृजेश कुमार, अनुराग कुमार, अमरनाथ, धीरेन्द्र निराला, राजन कुमार, राजेन्द्र भाष्कर आदि ने योगदान दिया।