दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में समारोह पूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस
बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, बस्ती में सिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय निदेशक बीना सिंह और चेयरमैन जे पी सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। विद्यालय निदेशक जे पी सिंह ने सभी शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बताए गए पदचिह्नों पर चलने के लिए कहा। प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने भी सभी शिक्षकों को एक परिवार की तरह मिल-जुलकर रहने के लिए कहा।
विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के छात्रों द्वारा अपनी अपी कक्षाओं को सजाया गया। प्रबंधक जे पी सिंह ने सभी कक्षाओं में विजिट कर सभी का मनोबल बढ़ाया। शिक्षकों और बच्चों के बीच कई खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें म्यूजिकल चेयर, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीबॉल और खोखो मुख्य थे। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय में सभी शिक्षकों के लिए भोज का आयोजन किया गया, उसके बाद सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया और सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर गणेश राम, डीके त्रिपाठी, हर्षिता पांडे, स्वाति सिंह, भूपेंद्र त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह, वंदना पांडे, अनूप पांडे, रेणु पांडे, सीमा सिंह, दिव्या त्रिपाठी, क्षमा उपाध्याय, आयेशा, पीके गुप्ता, अंगद चौरसिया, शिवेंद्र त्रिपाठी, पीके गुप्ता, माया उपाध्याय, ऐश्वर्या सिंह, गरिमा पांडे, प्रशांत त्रिपाठी, बबलू रिजवी, इंद्र सर, तंडी सर, डीके यादव सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।