विद्या मन्दिर रामबाग में किया गया शिक्षकों का सम्मान
बस्ती। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में आज शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर आज सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग के सभी आचार्य / आचार्या बंधु भगिनियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वंदना परिसर के मंच पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, विद्या मंदिर रामबाग के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह, उप प्रधानाचार्य श्री विजय प्रताप पाठक और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। बालिका विद्या मंदिर रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी व उप प्रधानाचार्य श्री विजय प्रताप पाठक ने प्रबंधक प्रो. डॉ सुरेन्द्र प्रताप सिंह का सम्मान मां सरस्वती की प्रतिमा व अंगवस्त्र प्रदान कर किया।
अपने संबोधन में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सभी आचार्य – आचार्याओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने प्राचीन गुरुकुल परम्परा की चर्चा करते हुए गुरुओं के महत्त्व को प्रतिपादित किया और सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी।