श्री कृष्ण मनुष्यता के सबसे बड़े मार्गदर्शक-डॉ. शैलजा सतीश
बस्ती। श्रीकृष्ण के छठ पूजा अवसर पर कल्चरल क्वेस्ट नृत्य धाम डांस अकादमी द्वारा जिला अस्पताल के निकट स्थित जे.पी लॉन मे ‘जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, वशिष्ठ की नगरी, में देखो बजे बधाई’ सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
श्री कृष्णा लड्डू गोपाल ‘माधव ’ जी के जन्म के छठि उत्सव पर मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर शैलजा सतीश, तथा विशिष्ट अतिथि कृति शुक्ला द्वारा श्री कृष्णा लड्डू गोपाल जी को पंचगव्य से स्नान, श्री श्रृंगार माल्यार्पण तथा छप्पन भोग का भोग लगाकर, 1001 दीपों से भव्य महा आरती किया। श्रीकृष्ण की पूजा बड़े ही परंपरागत तरीके से की गई ! डॉ. शैलजा सतीश ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण मानव इतिहास में मनुष्यता के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं । अतिथि श्रृंखला में डॉ नवीन श्रीवास्तव,संतोष सिंह,राहुल भैया, सुमन गिरी,आकांक्षा राज, शिवा त्रिपाठी,सरिता शुक्ला की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम संयोजक कथक गुरु मास्टर शिव ने कहा कि कृष्ण ने केवल कहा नहीं बल्कि अपने शब्दों को सरकार करके दिखाया। उनके जीवन से समस्त छात्र- छात्राएं ,नृत्य साधक प्रेरणा लें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मे कलाकार आँशि, शालिनी, कमलेश शर्मा ,अपर्णा गिरी,चिंकी मिश्रा,तृषा चंद्र,काव्या मिश्रा, माही मिश्रा,तरुष चंद्रा,तनिष्क वर्मा, आदि ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर कमलेश शर्मा, राजकुमारी सोनी, दुर्गेश सोनी ,सुधा ,शुभम वर्मा, अदिति चौधरी,कल्पना चौधरी, हर्ष सोनी, आयुष्मान सोनी, सरिता शुक्ला, पिंकी, अंशिका,आंचल, धनुषधारी चतुर्वेदी, वीरेंद्र निषाद, इंद्रेश यादव, हनी, आदर्श के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।