स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से हमें मिलती है देश व समाज के प्रति समर्पण की प्रेरणा -चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा
बस्ती। आज भारतीय जनता पार्टी के हर्रैया विधायक ने क्षेत्र के बेलाडे शुक्ल गांव में इसी गांव की माटी में पले बढ़े फिर देश सेवा में जीवन समर्पित करने वाले पंडित ईश्वरी प्रसाद शुक्ल व पंडित रामानंद शुक्ल स्मृति द्वारा का फीता काटकर लोकार्पण किया इस दौरान शहीद परिवार के परिजनों का विधायक ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर प्रकाश डाला समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि देश के प्रति अपना सर्वस्व न्यौछावर कर प्राणों की आहुति देने वाले इन महापुरुषों से हमें देश व समाज के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर कालीप्रसाद शुक्ल, दिलीप शुक्ल, घनश्याम शुक्ल,मनोज शुक्ल,राजन मिश्र, राजीव पाण्डेय, राजकुमार तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।