Saturday, September 14, 2024
बस्ती मण्डल

आम आदमी पार्टी बस्ती की मासिक बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई।

बस्ती: रविवार को प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी बस्ती के जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के जरिए जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा चुनाव परिणाम को पलटने की तैयारी में आम आदमी पार्टी। बस्ती जनपद के प्रभारी देवेंद्र नाथ अंबेडकर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा लगातार झूठ और भ्रम फैलाकर समाज को भ्रमित कर रहे हैं। इसलिए अभियान के दौरान विपक्षी साजिशों को भी बेनकाब करें। बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और नीति के आधार पर समाज के सभी वर्गों के लोगों को सदस्य बनाया जाना चाहिए। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं सहित प्रबुद्ध वर्ग और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशेष रूप से सदस्य बनाने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से पातिराम आजाद, राम सजन सूर्यवंशी, मिथिलेश भारती, अनिल कुमार मौर्य, फिरदौस अहमद, अब्दुल कयूम,डॉ नरेंद्र चौधरी, राजकमल यादव, शेषपालचौधरी, हरिशंकर मिश्रा , शैलेश मिश्रा, उमेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, तिलक राम मौर्य, भोलाराम, भगवानदीन मौर्य, राम जनक मौर्य, जिया लाल यादव, हेमचंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित है।