गरीबों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुकदमा निःशुल्क लड़ेगा विधि विभाग-नितिन मिश्रा
बस्ती । शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के बस्ती मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष शिवनरायन पाण्डेय और प्रदेश महासचिव एवं बस्ती मण्डल प्रभारी नवीन श्रीवास्तव के संयोजन में सम्पन्न हुई।
मण्डलीय बैठक को सम्बोधित करते हुये विधि विभाग के प्रदेश चेयरमैन नितिन मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं का दायित्व पीड़ितों को न्याय दिलाना है। विधि विभाग सदैव इसे लेकर गंभीर रहा है कि समाज के दबे कुचले, गरीबों को निःशुल्क न्याय दिलाने की दिशा में कांग्रेस से जुडे अधिवक्ता सहयोग करें। उन्होने कहा कि कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता जो धनाभाव के चलते अपना मुकदमा लड़ने में असमर्थ है उसका केस विधि विभाग विभाग निःशुल्क लड़ेगा। कहा कि अधिवक्ता हितों के लिये विधि विभाग निरन्तर संघर्षरत है।
कामगार कांग्रेस के पूर्वान्चल कोआर्डिनेटर नोमान अहमद ने बैठक में कहा कि देश को आजादी दिलाने में अधिवक्ताओं का बड़ा योगदान है। कांग्रेस ने सदैव अधिवक्ताओं को सम्मान दिया और दोनों सदनोें में सदैव कांग्रेस ने अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व बनाये रखा। उन्होने आवाहन किया कि नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी निरन्तर आम लोगों से जुड़कर उनकी परेशानियों को समझने के साथ ही उनके अधिकारों के लिये लड़ रहे हैं। अधिवक्ता समाज को उसी तरह से अपना योगदान और बढाना होगा।
प्रदेश महासचिव एवं बस्ती मण्डल प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने मण्डलीय बैठक में अधिवक्ताओं के बीच किये जा रहे कार्यों और जन जागरण कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। विधि विभाग के मण्डलीय बैठक में मुख्य रूप से सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष साहू द्विवेदी, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष कमरूदीन, बाबूराम सिंह, आदर्श गुप्ता, रवि पाण्डेय, अंकुश, प्रिन्स, इमरान, सुनील यादव, विकास सिंह, राम सहाय सिंह, विद्याराम, के.के. उपाध्याय, अरूण कुमार पाण्डेय, सुल्तान अहमद, गंगा मिश्र, शिवम, अंकित तिवारी, रमेश, विजय के साथ ही विधि विभाग एवं कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, अधिवक्ता शामिल रहे।