Saturday, September 14, 2024
गोरखपुर मण्डल

डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

देवरिया। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने आज पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के दृष्टिगत लाला करमचंद थापर इंटर कॉलेज, बैतालपुर तथा राजकीय पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक जांच सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम कक्ष का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि जनपद में परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।

*बॉक्स*

प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 4272 अभ्यर्थियों में से 3,288 उपस्थित हुए तथा 984 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में 4272 अभ्यर्थियों में से 3,305 उपस्थित हुए तथा 967 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।