Sunday, July 7, 2024
देवीपाटन मण्डल

प्राथमिक शिक्षा को बेहतर कर हम राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं-राना दिनेश प्रताप सिंह

नगर बाजार, बस्ती। नगर पंचायत नगर में दो सरकारी विद्यालय मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे। अच्छे माहौल में शिक्षण कार्य हो सके इसके लिए नगर पंचायत आवश्यक संसाधन मुहैया कराएगा। स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए कायाकल्प तथा आकांक्षी योजनाओं से सभी स्कूल जोड़े जाएंगे। इस कार्य में निजी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया है कि जूनियर हाईस्कूल नगर और कंपोजित विद्यालय खुटहन को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित लिए जाने की योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ब्लॉक संसाधन केंद्र नगर में सभी विद्यालयों के शिक्षकों की इस सन्दर्भ में एक समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा हमारा प्रयास होगा कि सुविधाओं से सुसज्जित सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।लगभग आधा दर्जन सरकारी विद्यालयों में नगर पंचायत द्वारा बाउंड्रीवॉल, टायलिंग, सड़कें ,शौचालय आदि बनाए जा चुके हैं शेष पर शीघ्र कार्य शुरू हो जाएंगे। नगर पंचायत स्थित कस्तूरबा विद्यालय को भी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को बेहतर कर हम राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हमे निजी विद्यालयों की भांति संसाधन बढ़ाकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना होगा। खेलों को भीं प्राथमिकता के तौर पर रखना चाहिए। बैठक में आकांक्षी योजना की कोर्डिनेटर सुश्री मोनिका झा, ब्लॉक समन्वयक डॉ प्रमोद सिंह, कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन नीलम पांडेय, प्रधानाध्यापक रीता यादव, राघवेंद्र त्रिपाठी, शिप्रा चतुर्वेदी, पूनम, शशिबाला, सुनीता, शीला मौर्या, अपर्णा सिंह, कन्हैया लाल भारती, सुधा, किरन पांडेय, शशि प्रभा आदि अध्यापक मौजूद रहे।