सपा के जिला उपाध्यक्ष शिबलू पाण्डेय समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
बस्ती । समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पिछले दो दशक से सपा से जुड़े अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में शिवपुर टिनिच में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होनेे समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ ने बताया कि सपा अपने लक्ष्य से भटक गई इस कारण से वे भाजपा में शामिल हुये हैं। उनके साथ मुख्य रूप से हर्षित त्रिपाठी, पंकज रावत, शमशाद कुरेशी, अरशद, प्रदीप तिवारी, विश्वम्भर तिवारी, सोनू मिश्र, हृदयनन्द, अनिल राव, राहुल सोनी आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।