चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिटहा में जनसभा में लोगो का उमड़ा जनसैलाब
संतकबीरनगर– जिले में चुनावी बिगुल बज चुका है भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सांसद प्रवीण निषाद पर अपना भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है आखिरी समय में समाजवादी पार्टी से टिकट न पाने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक जय चौबे प्रवीण निषाद के लिए संकट मोचन साबित हो गए इसी क्रम में आज भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को बल देने के लिए चतुर्वेदी परिवार के पैतृक गांव भिटहा में ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद का चतुर्वेदी परिवार में भीड़ में बैठे अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रवीण निषाद का जोरदार स्वागत किया चतुर्वेदी परिवार से प्यार और सम्मान पाकर भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि पिछले चुनाव में भी काफी कम समय में संत कबीर नगर जिले में हमारा आगमन हुआ था चतुर्वेदी परिवार का पूरा सम्मान और प्यार मिला था जिसके चलते संत कबीर नगर जिले की सीट पर कब्जा हुआ था मंच से इंजीनियर प्रवीण निषाद ने कहा कि जिस तरीके से पूर्व सदर विधायक जय चौबे,सूर्या ग्रुप के एमडी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी , पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया। जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खलीलाबाद सदर से पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि जिस तरीके से कम समय में एक बुलावे पर हजारों हजारों की संख्या में अपने लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया इससे जाहिर होता है की एक बार फिर से संत कबीर नगर की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मूड बन चुकी है एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण निषाद भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का पूर्व विधायक जय चौबे ने मंच के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी का युवा नेता निहालचंद पांडे और धीरज पांडे ने किया, कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, संयोजक संजीव राय, सेमरियावां के पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यपाल पाल दिगपाल, सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।