Sunday, May 12, 2024
लोकसभा चुनाव 2024

दोहरे मापदंड न अपनाये बस्ती प्रशासन, सांसद के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बस्ती, 28 अप्रैल। भाजपा सांसद और लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हरीश द्विवेदी ने निहायत आपत्तिजनक व अमर्यादित टिप्पणी किया है। उन्होने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पहनावे को लेकर व्यक्तिगत हमला किया। कांग्रेस पार्टी के सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने भाजपा सांसद के बयान पर कड़ी आपत्ति की है। उन्होने कहा हरीश द्विवेदी को व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचना चाहिये।

उनका बयान इस बात का सबूत है कि महिलाओं के प्रति उनके भीतर कितना आदर है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग किया है कि ऐसी व्यक्तिगत टिप्पणियों को रोकने के लिये तत्काल ठोस कदम उठाये। दरअसल एक कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये हरीश द्विवेदी ने कहा प्रियंका गांधी दिल्ली में रहती है तो जींस टाप में रहती है और क्षेत्र में आती हैं तो साडी और सिंदूर में आती हैं। सांसद का एक महिला के प्रति ऐसा बयान अशोभनीय है। महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा व्यक्तिगत हमले हुये कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे। एक बेहतर माहौल में चुनाव सम्पन्न हो इसके लिये स्थानीय प्रशासन को भी दोहरे मापदंड छोड़कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक कदम उठाना चाहिये।