Tuesday, December 3, 2024
उत्तर प्रदेश

सामाजिक समरसता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

आगरा | फतेहाबाद के बादशाही बाग तहसील परिसर में आज अधिवक्ता परिषद इकाई आगरा ब्रज प्रांत के बैनर तले एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें

डॉ० भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजित की गई| कार्यक्रम में उपस्थित श्रीमान अखिल पारशर जी ने डॉक्टर साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं दलितों के मसीहा एवं संविधान के निर्माता के रूप में जाना जाता है| ये भारत के एक अच्छे देश भक्त के रूप में भूमिका निभाई और सभी वर्गो को मुख्य धारा में लाने के लिए आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया|

कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश जी,अधिवक्ता परिषद इकाई की अध्यक्ष श्रीमान वीरेंद्र सिंह तोमर,शासकीय अधिवक्ता श्रीमान और नागेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, वेदन श्रीवास्तव एडवोकेट महामंत्री अवधेश कुमार एडवोकेट रवी शेखर तोमर एडवोकेट, रामबाबू भदोरिया एडवोकेट, अनिल शर्मा एडवोकेट, विनय भारद्वाज एडवोकेट, दीपक धाकरे एडवोकेट,नरेंद्र एडवोकेट भूपेंद्र एडवोकेट, आदि उपस्थित रहे |