खड़ी ट्रक से ट्रक टकराई मार्ग अवरुद्ध
तबरेज आलम महादेवा/ बस्ती: मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बस्ती गोरखपुर लेन पर परसा हज्जाम में लकी ढाबे के पास पहले से खड़ी अमूल पेय पदार्थ से लदी ट्रक के सड़क पर आने के लिए पीछे मुड़ते समय बस्ती की तरफ से आ रही नासिक से अंगूर और अमरूद , अनार लदी ट्रक जा भिड़ी जिससे दोनो वाहन सड़क पर पलट गए और रास्ता बाधित हो गया। रविवार को दिन में करीब 3:00 बजे यह हादसा हुआ इस हादसे में दो लोग गजेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी भानपुर जसरा जिला फिरोजाबाद और रंजीत कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी जिला मैनपुरी उम्र 19 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुँचे ख़झौला पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह मय टीम पहुँचकर घायलो को NHAI के एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। एक घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है।