Sunday, April 28, 2024
देश

मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिले नालंदा में पत्रकार पर हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण : बीएसपीएस

-आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग

*नई दिल्ली,19 मार्च 2024 (ब्यूरो)* नालन्दा,बिहार के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. इन्दु बंसल ने बताया कि घटना नालन्दा,बिहार के दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास की है। डॉ बंसल ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर घूमने गए थे। राजगीर से बिहार शरीफ लौटते समय दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपलतल मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार पत्रकार दीपक को गोली मार दी। गोली लगने से पत्रकार व उनकी पत्नी बाइक से गिर गए। घटनास्थल पर मौजूद लोग उन्हें उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। उक्त हमले की जानकारी मिलते ही नालंदा डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारे जाने की पुष्टि करते कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। वरिष्ठ पत्रकार दीपक पर हुए इस गोलीबारी के हमले को बीएसपीएस के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम,बीएसपीएस बिहार राज्य के प्रदेश अध्यक्ष कुमार निशांत,प्रदेश महासचिव सागर सूरज व बिहार से बीएसपीएस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, संजीव जयसवाल, नीरज कुमार ने लोकतंत्र पर हमला बताया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इन्दु बंसल ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करता है।