Sunday, May 12, 2024
बस्ती मण्डल

शिविर के दूसरे दिन छात्राओ ने ग्राम सर्वेक्षण का कार्य किया

बभनान/गोण्डा।(रवि कौशल) श्रीमतीजे देवी महिला महाविद्यालय बभनान गोंडा आज दिनांक 16 3.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं श्री बृजभूषण लाल जी के निर्देशन में प्रातः कालीन प्रार्थना व योग से हुआ तत्पश्चात ने चयनित ग्राम में घर-घर जाकर ग्राम सर्वेक्षण का कार्य किया सर्वेक्षण के माध्यम से छात्राओं ने ग्राम वासियों की समस्त जानकारी प्राप्त की जैसे साक्षरता दर,घर में मतदाताओं की संख्या एवं उनके द्वारा प्राप्त की गई सरकारी योजनाओं का लाभ आदि. दोपहर भोजन के भोजन के पश्चात 2:00 बजे से का बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ .बौद्धिक सत्र के मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज बभनान गोंडा के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेम प्रकाश पांडे जी रहे इन्होंने अपने वक्तव्य में शिविरार्थियों को समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया और उन सामाजिक समस्याओं को दूर करने में युवा शक्ति की भूमिका को रेखांकित करते हुए स्वयं सेविकाओं को समाज में अपनी भूमिका के निर्वहन हेतु जागृत किया.इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्र मौली मणि त्रिपाठी, डॉ किरण, त्रिपाठी डॉ संतोष तिवारी, डॉ हरजीत कौर ,डॉ भूपेश मिश्रा , अजय कुमार मिश्रा राजकुमार दुबे ,डॉ रजनी मिश्रा, सरस्वती पाठक ,श्रीमती पूनम शुक्ला, श्रीमती सरिता दुबे ,कार्यालय के अधीक्षक संतोष पाठक, श्याम सुंदर यादव, त्रिभुवन वर्मा ,विवेक दुबे ,मनोज मिश्रा, विजय दुबे व राजेश कश्यप जी भी उपस्थित रहे.