Saturday, September 14, 2024
खेल

गंगापुर ने 9 विकेट से जीता फाइनल मुकाबला टीम भावना का विकास खेल से ही सम्भव – अजय सिंह

बस्ती। शहर के एपीएन पीजी कॉलेज के ग्राउंड में चल रहे बस्ती प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता 2024 का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में गंगापुर की टीम में कृष्ण 11 की टीम को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। खेल आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को घ्51000 उपविजेता को घ्25000 तथा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में घ्5100 का नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने विजेता, उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को ट्रॉफी और चेक देकर उनका हौसला बढ़ाया। फाइनल मुकाबले में गंगापुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कृष्ण 11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाया। 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगापुर की टीम ने एक विकेट खोकर मात्र 7 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि खेल हमें एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। टीम भावना का विकास खेल से ही संभव है इसलिए हमें अपने जीवन में खेल को जरूर अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर एपीएन पीजी कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, पंकज चौधरी, राहुल पाल सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक और खिलाड़ी मौजूद रहे।