शिक्षकों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
संतकबीरनगर। गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्यपाल को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रेषित किया। शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार वित्तविहीन शिक्षकों को सेवा सुरक्षा व संतोषजनक मानदेय प्रदान करें। कोरोना महामारी में वित्तविहीन शिक्षकों का बुरा हाल हो गया है प्रदेश के 80 प्रतिशत शिक्षकों ने अपनी रोजगार खो दिया हैं। महामहिम राज्यपाल राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि वित्तविहीन मान्यता की धारा 7 क(क) को संशोधित कर 7(4) में परिवर्तित किया जाए। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए और एनपीएस अकाउंट को अपडेट किया जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षक कर्मचारियों को भी चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाए।
द्विवेदी ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों का हाथ हम कभी नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश में कार्यरत तदर्थ शिक्षक भी नियमित किए जाए। ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाय। विशेषज्ञ शिक्षक साथियों को पूर्व की सेवाओं का लाभ दिया जाए। प्रोन्नति वेतनमान में स्नातकोत्तर उपाधि की बाध्यता समाप्त किया जाए। विशेष प्रोत्साहन भत्ता को बंद करने संबंधी आदेश वापस लिया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए।इस दौरान जिला मंत्री गिरजानंद यादव, युनश अख्तर खान, उदयभान सिंह, महेश राम, विंध्याचल सिंह, हरिकेश यादव, विजय यादव, विजेंदर कुमार, त्रिपुरारी नाथ पांडेय, राकेश कुमार भारती, रणविजय, श्रीराम मौर्या, गोपाल जी सिंह,अफजल खान, अरशद जलाल, कमर आलम, विनोद चौरसिया, जितेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार, मंगला प्रसाद, राजेश मिश्रा, अभय शंकर शुक्ला, फिरोज अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।