एक सप्ताह बीतने के बाद भी पत्थर उखाड़ने के मामले में कप्तानगंज पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई
कप्तानगंज बस्ती– जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में धारा 24 के अन्तर्गत भूमि की पैमाइश हुई थी । पैमाइश की भूमि पर पत्थर नसब होने के बाद दबंग विपक्षियों द्वारा पत्थर उखाड़कर फेक दिया गया था । पीड़ित अमरजीत पत्थर नसब के बाद भी भूमि पर कब्जा नही कर पा रहा है । पीड़ित अमरजीत निवासी हयातगंज टांडा अंबेडकर न्याय के लिय कप्तानगंज थाने पर दिनांक – 09-11-2023 को लिखित शिकायत किया था लेकिन कप्तानगंज पुलिस पत्थर नसब का पत्थर उखाड़ने वाले दबंगों के खिलाफ एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नही किया । पीड़ित अमरजीत एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी से मिलकर मामले को अवगत कराया है । और दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है एवं आईजीआरएस के मध्यम से लगातार शिकायत करके न्याय के लिय दर – दर भटक रहा है ।
पीड़ित अमरजीत पुलिस अधीक्षक बस्ती , एसडीएम हर्रैया और कप्तानगंज थाने पर न्याय के लिए चक्कर काट रहा है लेकिन कोई पीड़ित का सुनने वाला नही है।
आपको बता दें कि उप जिलाधिकारी हर्रैया ने आदेश के क्रम में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल द्वारा पत्थर नसब किए गए पत्थर को नसब के कुछ ही दे बाद कप्तानगंज निवासी दबंग प्रेम प्रकाश उर्फ पाठक आदि ने पत्थर को उखाड़ फेंक कर जमीन को पुनः कब्जा कर लिया गया।
प्रशासन की शिथिलता से दबंगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है एवं कप्तानगंज पुलिस भी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कन्नी काट रही है। ऐसे में गरीब असहाय व्यक्ति को न्याय न मिल पाना प्रदेश सरकार बड़ा सवाल करता है । इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि उक्त प्रकरण में कप्तानगंज थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ।