Thursday, June 6, 2024
बस्ती मण्डल

महिला रक्षक बन पहुंचे विधायक अंकुर राज तिवारी ने अराजक तत्‍वों की कसी नकेल

– सच्‍चे जनप्रतिनिधि तथा महिलाओं व बच्चियों के अभिभावक की निभाई भूमिका

संतकबीरनगर । महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार में खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने नवरात्रि की नवमी के अवसर पर चल रहे दांडिया कार्यक्रम में पहुंचकर अराजकता फैला रहे लोगों पर जमकर नकेल कसी। यही नहीं क्षेत्र की महिलाओं व बच्चियों के अभिभावक ही नहीं अपने परिवार के सदस्‍य की भूमिका में रखा। महिलाओं के हितों के रक्षक सच्‍चे जनप्रतिनिधि के रुप में अंकुर राज तिवारी ने जो काम किया उसकी चारो तरफ प्रशंसा हो रही है। लोगों को लगा कि आज उन्‍हें एक ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो सच्‍चा ही नहीं, बल्कि महिलाओं की मर्यादा की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने वाला जनप्रतिनिधि मिला है।

*जिला मुख्‍यालय के हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बच्चियां, महिलाएं, सभ्‍य समाज के युवा, अधेड़, बुजुर्ग सभी इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्‍द ले रहे थे। कार्यक्रम अपना था, अपने मुहल्‍ले और कस्‍बे के लोग थे। सभी एक दूसरे का जानने पहचानने वाले इस मेले का आनन्‍द बखूबी ले रहे थे। सब कुछ यंत्रवत चल रहा था। एक से बढ़कर एक डांडिया की धुनों के बीच लोग इस कार्यक्रम का आनन्‍द ले रहे थे। सज्‍जनों की भीड़ देख बल प्रदर्शन और पावर दिखाने को लालायित लोगों की फौज भी मौके पर पहुंच गयी । छोटी अराजकता से शुरुआत की तथा प्रतिरोध न होता देख अराजकता की हदों को पार करने लगे । क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद व क्षेत्राधिकारी यातायात मंच पर पहुंचे और अनुनय विनय भी किया। इस बात का प्रभाव उनके उपर नहीं पड़ा, क्‍योंकि वह उनकी बातों को मान लेते तो सज्‍जन लोग समझते कि पुलिस से शायद वह डर गए हैं। भीड़ के चलते पुलिस कड़ा एक्‍शन नहीं ले सकती थी । इसके चलते उनके हौसले बुलन्‍द हुए और मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघकर महिलाओं और युवतियों पर अनुचित टिप्‍पडि़या भी शुरु कर दी।*

विधानसभा क्षेत्र में दशहरा के कार्यक्रमों में घूमते हुए खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी भी कार्यक्रम में पहुंचे। सज्‍जनों और महिलाओं की भीड़ ने अराजकता की शिकायत की। विधायक अंकुर राज तिवारी ने इसे गंभीरता से लिया। मंच पर आए, लोगों को पर्व की शुभकामना दी तथा सीधे कहा कि *यहां पर महिलाएं, बेटियां और बहनें हैं। अराजकता की स्थिति नहीं आनी चाहिए। अगर कोई अराजकता करता है तो वह इस बात को जान ले कि उसने विधायक अंकुर राज तिवारी के परिवार के साथ छेड़छाड़ किया है।* उनकी बातों को सुनकर वहां पर हजारों महिलाओ, बच्‍चों और सज्‍जन शहरियों ने उनका खूब समर्थन किया। इससे वहां पर मौजूद हजारों की भीड़ पर हाबी तकरीबन दर्जन भर अराजक तत्‍वों को अपनी प्रतिष्‍ठा धूमिल होती दिखाई दी। उसी में से एक अराजक तत्‍व ने बेहद ही खराब हूटिंग वाली अराजक आवाज निकाली। इसके बाद जनप्रिय जनप्रतिनिधि ने मंच से बोलते हुए ही उस तरफ अपनी नजर फेरी और अपना बोलना जारी रखा। उनके नजर फेरने की देर थी, कि पुलिस बल ने उस अराजकतत्व को दबोचा और उसकी हिमाकत का भरपूर दंड देते हुए परिसर से बाहर निकाला। विधायक ने अपना भाषण समाप्‍त किया, दर्शक दीर्घा में बैठे और बात की । आधा दर्जन चिन्हित अराजक तत्‍वों को भीड़ में खोजकर पकड़ा गया और उनकी जमकर शारीरिक समीक्षा के बाद बाहर का रास्‍ता दिखाया गया।

*बाहर आकर इन अराजक तत्‍वों ने उत्पात मचाते हुए अकारण ही लोगों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट किया । वहां पर खड़े कुछ दो पहिया और चारपहिया वाहनों पर अपनी खीझ निकाली। तब तक पुलिस सक्रिय हो गई, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह वहां पहुंच गए। उनका वहां पहुंचना था कि अराजक तत्‍वों की भीड़ वहां से गायब हो गयी। कार्यक्रम समाप्‍त हुआ और विधायक अंकुर राज तिवारी ने वहां से सभी नर नारियों को सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद वह गोला बाजार, मां समय जी मंदिर होते हुए अपने गंतव्‍य के लिए रवाना हुए।*