सुग्रीव की मित्रता व लंका दहन तक की लीला का कलाकारों ने किया मंचन
दुबौलिया/बस्ती। दुबौलिया के आदर्श राम लीला कमेटी खुशहालगंज में चल रही राम लीला में कलाकारों ने भगवान श्रीराम व सुग्रीव की मित्रता व लंका दहन तक लीला का मंचन किया। कलाकारों ने समाज को संदेश दिया कि भगवान श्रीराम सच्चे मन से याद करने से जरूर मिलते है।
कलाकारों ने दिखाया कि पंचवटी रावण ने साधु का भेष बदलकर माता सीता जी हर ले गया। माता सीता की खोज में निकले प्रभु श्रीराम ने शबरी के कुटी में पहुंचकर जहां माता शबरी के बेर खाये। माता शबरी ने सुग्रीव तक पहुंचने का मार्ग बताया। भगवान श्रीराम ने बालि को मारकर कर महाराज सुग्रीव की मित्रता की। इसके बाद महाराज सुग्रीव की सेना ने माता सीता की खोज में चारों तरफ निकल गई। हनुमान जी से समुद्र को लांघ कर माता सीता जी का पता लगाने के लंका में पहुंच गये। लंका में महाराज विभीषण से माता सीता का पता लगाने के बाद हनुमान जी ने लंका में
आग लगाकर भारी छति पहुंचाया। हनुमान जी ने भवगान राम से सीता जी के बारे में जानकारी देने तक लीला का मंचन कलाकारों ने किया।
आदर्श रामलीला समिति के संचालक अमर बहादुर सिंह, प्रधान विजय शंकर सिंह ,इन्द्रनाथ सिंह ,राजेंद्र सिंह , जीत बहादुर सिंह, शसिंह , राहुल सिंह, जनार्दन सिंह विनोद कुमार वीरेंद्र पाल सिंह विनोद यादव मनोज यादव लल्लू चौधरी आदि उपस्थित रहे।