छत की ढलाई में प्रयोग किये जाने वाले सामग्रीयों में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए-सीडीओ
भानपुर/बस्ती।मुख्य विकास अधिकारी सरजीत कौर ब्रोका ने शनिवार को विकास खंड रामनगर के सभागार, प्रधानमंत्री माडल आवास, सामुदायिक शौचालय, एडीओ पंचायत कक्ष आदि का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत अहिरौला में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन, निर्माणधीन सामुदायिक शौचालय, प्राथमिक विद्यालय में बने बाउन्ड्री का जायजा लेकर ग्राम प्रधान व सचिव की सराहना भी की। ग्राम पंचायत अमारेडीहा में निर्माणाधीन पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण के दौरान प्रयोग में आए गुणवत्ताविहीन ईंट पर नाराजगी जाहिर की व ईंट का सैंपल लेकर लैबोरेटरी टेस्ट के लिए भेजने का निर्देश दिया। सचिव व प्रधान को हिदायत देते हुए कहा कि छत की ढलाई में प्रयोग किये जाने वाले सामग्रीयों में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। कोल्हुई ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत परसोहिया में लघु एवं सीमांत किसान द्वारा मनरेगा के तहत अपनी निजी भूमि में मत्स्य पालन हेतु खुदाई कर बनाये गए तालाब के कार्य की सराहना करते हुए सचिव व जेई को मत्स्य पालन में आय व्यय एवं लाभ का विवरण जानने के लिए कहा। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मंजू द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख राम नरेश चौधरी, पीडी मनरेगा आरपी सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत आशुतोष पटेल, अर्जुन चौधरी, सुनील कुमार शर्मा, संजय श्रीवास्तव स्थापना लिपिक, देव नाथ शुक्ला, ग्राम प्रधान शशांक चौधरी, रामपुजारी, ग्राम प्रधान विजय सिंह, सचिव पुष्पा श्रीवास्तव, श्री प्रकाश आदि मौजूद रहे।