दलित परिवारों का घर खतरे में, लगाया न्याय की गुहार
बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊंजी मुस्तहकम निवासी 10 दलित परिवारों के घरों का अस्तित्व संकट में है। गांव के दलित राम उजागिर पुत्र वीपत आदि ने जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी हर्रैया को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। मांग किया है कि प्रस्तावित पानी की टंकी को किसी अन्य खाली स्थान पर निर्मित कराया जाय वरना अनेक गरीब परिवार जिनकी जमीनेें पहले से बंधे में चली गई है वे बे घर बार हो जायेंगे।
उच्चाधिकारियों को दिये पत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सजीवन उर्फ कल्लू, राम उजागिर, कोईली, सुभाष, सजीवन, बुद्धिसागर, विश्वदेव, शैलेन्द्र, हरीराम, वेद प्रकाश, ज्ञानदास आदि ने कहा है कि उनकी जमीनें 1998 में बी.डी. बंधे में चला गया, उन्हें अभी तक इसका कोई मुआवजा भी नहीं मिला, उनके पूर्वज कई पीढी से आबादी की जमीन पर छप्पर आदि रखकर जीविकोपार्जन कर रहे हैं, कुछ पक्के मकान भी बन गये है, यहीं पर अम्बेडकर चबूतरा और नीबू, आम, कटहल, बेल, महुआ आदि के कई पेड़ लगाये गये हैं। लेखपाल और ग्राम प्रधान इस जमीन की पैमाइश कराकर यहां पानी की टंकी बनवाना चाहते हैं। यदि यहां पानी की टंकी बन गई तो कई परिवार उजड़ जायेंगे। मांग किया है कि पानी की टंकी किसी अन्य स्थान पर बनवाया जाय जिससे दलित परिवारों का जीवन संकट में न आये।