Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

चारपाई बिछाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां

नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में चारपाई बिछाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। पुलिस नें पीड़िता के तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट करने व सामान क्षतिग्रस्त करने समेत विभिन्न धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर
निवासी किताबुन्निशा पत्नी अनवर अली ने नगर पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि चारपाई बिछाने के विवाद को लेकर गाँव निवासी अजमेरून्निशा पत्नी असगर अली अपशब्द कह रही थी। जब हमने इसका विरोध किया तो अजमेरून्निशा, शाहिल व शोहिल अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और हमें लाठी डंडे लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए मैं जान बचाकर घर में भागी तो वह लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुसकर जमकर पीटा और घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर अजमेरून्निशा, शाहिल व शोहिल के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने व सामान क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज किया है।