Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जोरशोर से चल रही है श्रीरामलीला की तैयारी

बस्ती। सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित सम्पूर्ण भारत की ऐतिहासिक श्री रामलीला के चतुर्थ वर्ष की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। विद्यालय के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। जिले भर के 20 विद्यालय अपने अपने प्रसंगों की विधिवत तैयारी सनातन धर्म संस्था के सहयोग से कर रहे हैं। कार्यक्रम में कुल 650 छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रहीं हैं । कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यालय और उनके प्रसंग निम्नवत है।
*20 विद्यालयों का व तिथिवार कार्यक्रम विवरण*

*1- 26 अक्टूबर*
नारद मोह, विश्मोहिनी संवाद, पृथ्वी की पुकार
-पण्डित चतुर्भुज विमला देवी इंटर कॉलेज, कप्तानगंज

*2- 27 अक्टूबर*
श्री राम जी का जन्म से मुनि आगमन तक
– सी डी ए एकेडमी, बनकटी

ताड़का वध, सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार, गंगा अवतरण
-ब्लूमिंग बड्स हायर सेकेंड्री स्कूल

*3- 28 अक्टूबर*
नगर भ्रमण से फुलवारी तक
-सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, शिवाकालोनी

धनुषयज्ञ महामहोत्सव, रावण वाणासुर संवाद, सीता स्वयंम्बर
-सेन्ट जोसेफ स्कूल-बस्ती

*4- 29 अक्टूबर*
परशुराम लक्ष्मण संवाद, बारात का अयोध्या से प्रस्थान
-उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, बस्ती

श्री सीताराम विवाह, रामकलेवा, सीता जी की विदाई,श्री राम राज्याभिषेक की तैयारी,
-जागरण पब्लिक स्कूल- पड़िया चौराहा

*5- 30 अक्टूबर*
कैकेयी मंथरा संवाद, राम वन गमन जी तैयारी
-राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बस्ती

तमसा निवास, केवट संवाद, भारद्वाज जी व वाल्मीकि जी से भेंट, चित्रकूट निवास
-इंडियन पब्लिक स्कूल- बस्ती

*6- 31 अक्टूबर*
दशरथ मरण, भरत- मिलाप, भरत जी की वापसी
-सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग

जयंत कथा, अत्रि अनुसुइया प्रसंग, विराध वध, सरभंग उद्धार, सुतीक्ष्ण जी व अगस्त मिलन, पंचवटी निवास
– देलही स्कूल ऑफ एक्सीलेंस- बस्ती

*7- 1 नवम्बर*
वनवासियों जनजातियो को जीवन कलाओं का प्रशिक्षण, शूर्पनखा नासिक भंग, सीताहरण (जटायु मरण) कबन्ध वध, शबरी उद्धार
– यूनिक साइंस एकेडमी, बस्ती

राम सुग्रीव मित्रता, बालिवध, वर्षा वर्णन
– सावित्री विद्या विहार- बस्ती

*8- 2 नवम्बर*
सीता की खोज, सम्पाती उद्धार
– एस पी चिल्ड्रेन्स एकेडमी, बस्ती

अशोक वाटिका प्रसंग, लंका दहन, हनुमानजी की वापसी
– एस डी एस पब्लिक स्कूल- खड़ौहा, महादेवा

विभीषण शरणागति, शुक शारन संवाद, समुद्र पर कोप
– डिर्मिटी इंटरनेशनल स्कूल, बस्ती

*9- 03 नवम्बर*
लंका के लिये प्रस्थान, विभीषण शरणागति, सेतुबंध रामेश्वरम, अंगद रावण संवाद
– जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल, जयपुरवा, बस्ती

लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकर्ण वध, मेघनाद वध
– सरस्वती विद्या मंदिर, रामबाग, बस्ती

*10- 04 नवम्बर*
रावण वध, विभीषण राज्याभिषेक, सीता जी की अग्नि परीक्षा
– महेश प्रताप इंटर कॉलेज, रुधौली, बस्ती

अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, रामराज्यभिषेक, पुरजन उपदेश
– सरस्वती शिशु मंदिर, रामबाग, बस्ती
आयोजन समिति के सदस्य सुशील मिश्र ने बताया की समिति द्वारा सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं मंचन से पूर्व बच्चों को मंच पर पूर्वाभ्यास कराया जाएगा। जिला प्रशासन नगर पालिका पुलिस व्यवस्था अग्नि शमन आदि विभागों से सुरक्षा स्वक्षता आदि के लिए पत्र भेज कर सहयोग की अपील की गई हैं। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से होने वाली श्री रामलीला महोत्सव में महिलाओं पुरुषों के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था ठंढ से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है।