Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम पंचायत बनगवाखास में डा० अम्बेडकर उत्सव धाम सामुदायिक भवन निर्माण कराने की मांग

बस्ती । परसुरामपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनगवा खास के गा्रम प्रधान चिन्ताराम वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि ग्राम पंचायत में डीएयूडी योजना अन्तर्गत डा० अम्बेडकर उत्सव धाम सामुदायिक भवन का निर्माण स्वीकृत हुआ है किन्तु हल्का लेखपाल दुर्गेश द्विवेदी ने ग्राम सभा में पहले से बने स्वास्थ्य केन्द्र को अम्बेडकर धाम बना हुआ दिखा दिया गया जो सही नहीं है। उन्होने मांग किया है कि ग्राम सभा में डीएयूडी योजना अन्तर्गत डा० अम्बेडकर उत्सव धाम सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाय और नये सिरे से जमीन का चिन्हीकरण किया जाय। इसके साथ ही दोषी लेखपाल के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।

पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत बनगवा खास प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम है। उनके ग्राम सभा में डा० अम्बेडकर उत्सव धाम डीएयूडी योजनाअन्तर्गत सामुदायिक भवन बनाये जाने के लिए चयनित हुआ था। जिसमें उपजिलाधिकारी हरैया द्वारा 500 वर्ग मीटर अतिक्रमण मुक्त भूमि चिन्हित कर सामाज कल्याण अधिकारी (विकास) को उपलब्ध कराना था किन्तु भूमि चिन्हीकरण हेतु ग्राम सभा के हल्का लेखपाल दुर्गेश द्विवेदी द्वारा ग्राम सभा के विपक्षियो से मिलकर पूर्व प्रधान की मिलीभगत से ग्राम सभा में पहले से बने स्वास्थ्य केन्द्र को अम्बेडकर धाम बना हुआ दिखाया गया है। यह पूरी तरह से गलत है। उन्होने मामले की शिकायत आई.जी.आर.एस. से भी किया था किन्तु उपजिलाधिकारी हरैया द्वारा भी लेखपाल के ही दिये गये रिपोर्ट पर अपनी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिय गया है । मांग किया है कि ग्रामपंचायत बनगवाखास में अम्बेडर धाम की जांच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा कराया जाय और सम्बंधित लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।