Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या करने का आरोप

बस्ती।हरैया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौत के कारणों की छानबीन कर रही है।

मिर्जापुर गांव में व्याही महिला के भाई पंकज श्रीवास्तव का आरोप है कि बहन की ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी।सुबह सूचना मिली कि उसकी तबीयत खराब है, वह कुछ बोल नहीं पा रही है, लेकिन जब वह अपनी बहन की ससुराल पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।