Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

बापू- शास्त्री को जयन्ती की पूर्व संध्या पर मेधा ने किया नमन्

बस्ती । बापू- शास्त्री जयन्ती की पूर्व संध्या पर रविवार को मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी के नेतृत्व में मेधा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने गांधी कला भवन स्थित बापू प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया। दीनदयाल ने कहा कि भारतीय राजनीति और स्वतंतत्रा आन्दोलन के इतिहास में बापू- शास्त्री ऐसी विभूतियां हैं जिन्होने गुलामी के दिनों में लोगों ने नयी शक्ति का संचार किया। देश आजाद हुआ और लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया जिसके बूते आज भारत समृद्धशाली देश बन सका है। उन्होने कहा कि प्रदेश के लगभग 20 लाख छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति से वंचित है। मेधा उन्हें अवसर दिलाने के लिये निरन्तर संघर्षशील है। यह आन्दोलन लगातार जारी रहेगा।
बापू- शास्त्री को नमन् करने वालों में उमेश पाण्डेय, राहुल तिवारी, रूद्र आदर्श पाण्डेय, अनूप चौधरी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, लालचंद भट्ट आदि शामिल रहे।