Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

गांधी जी के आदर्शों से ही सफल होगी श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना-सानू एंटोनी

भारत की सम्प्रभुता हेतु गांधी के मार्ग आवश्यक- संजीव पाण्डेय

बस्ती। देश आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद कर रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था। राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने भी बापू और पूर्व प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिवस पर याद करते हुए माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी, ‘अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा आइए हम सब इस पुनीत अवसर पर सत्य, अहिंसा, प्रेम और स्वच्छता के संस्कार को आत्मसात कर देश और समाज के विकास में निरंतर अग्रसर रहने हेतु संकल्पित हों।
प्रिंसिपल शानू एंटोनी ने कहा “गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वे पहले थे। इन्हें अपनाने से पूरे विश्व में शान्ति और सद्भाव स्थापित होगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता है। उनकी शिक्षा का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।कार्यक्रम का संचालन कर रहे जी.यस महाविद्यालय के बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा की गांधी जी ने सदैव एक श्रेष्ठ शिक्षक पर समाज के दायित्वों का भार माना है वे कहते थे की छात्रों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षक का ध्येय होता है अतः श्रेष्ठ शिक्षक बनना है तो श्रेष्ठ छात्र बनाने का प्रयास करो। इस दौरान शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योयी, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी ‘पिंटू’, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, आदि रहे।