Wednesday, February 12, 2025
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान में शिया बहुसंख्यक आबादी हंगु तो सुन्नी बहुसंख्यक आबादी मस्तूदक मे एक बार फिर शिया-सुन्नी दंगे की साजिश नाकाम हो गई है,, मौलाना हसनअली राजाणी

लखनऊ 1 अक्टूबर / मौलाना हसनअली राजाणी ने कहा है कि शिया बहुसंख्यक आबादी वाले पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू शहर की एक सुन्नी मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने इसे शिया-सुन्नी दंगा कराने की साजिश बताते हुए कहा कि इस तरह की घटना स्वप्रेरित है. राजाणी ने आगे कहा कि आज चालीस साल में 50 लाख शिया और 100 लाख से ज्यादा मुसलमान मार डाले गए , जिस में कुछ अरब और अफ्रीकी देशो को तो खंडहर में तब्दील कर दिया गया, लेकिन नतीजा क्या हुआ, आज हमारे ही भाइयों को इजराइल और अमेरिका की बाहों में बैठना पड़ता हैं । मौलाना राजाणी ने कहा के शिया आबादी वाले शहेर हंगु में एक एैनी शाहिद ने बी बी सी लन्दन के संवाददाता को बताया कि दो संदिग्ध हमलावरों ने मस्जिद के पास एक पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उन पर गोलियां चला दीं। जिस में एक मौके पर ही मर गया , लेकिन दूसरा मस्जिद के अंदर चला गया था और अपना अपराध करने की तैयारी कर रहा था, लेकिन बहार से गोलियों की आवाज़ आने लगी इसलिए नमाज़ी मस्जिद के कई स्थानों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। मौलाना राजाणी ने शुक्रवार को बलूचिस्तान प्रांत के शहर मस्तुदक पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की थी जिसमें कम से कम 52 लोग मारे गए थे और सेकड़ो घायल हो गए थे । आखिर में राजाणी ने कहा के , रिपोर्ट देने तक पाकिस्तान के दोनों प्रांतों के शहरों, कस्बों, गांवों में छापेमारी की जा रही है, लेकिन किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.