आयुक्त से मिलकर की एडी बेसिक के भ्रष्टाचार की शिकायत
– जिलाधिकारी संत कबीर नगर ने बीएसए संतकबीरनगर व पटल सहायक को तलब किया
बस्ती। अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दर दर भटक रहे जनता पूर्व माध्यमिक बसडीला के मृतक आश्रित लिपिक के मंडलायुक्त से मिलकर आपकी आप बीती सुनाई। शपथ पत्र के साथ शिकायत लेकर पहुंचे मोहम्मद अमन अपना पूरा दुखड़ा सुनाया और बताया कि सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ला, पटल सहायक मिथिलेश श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीरनगर अमित सिंह व पटल सहायक विजय कुमार किस तरह से रिश्वत की चक्कर में परेशान कर रहे है।
संतकबीरनगर के केसारी महसी निवास मोहम्मद अमन अधिकारियों की प्रताड़ना से आजिज होकर मंडलायुक्त से मिले। उन्होंने बताया कि मेरे पिता जनता पूमावि बसडीला, जनपद- संतकबीरनगर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु 3 जनवरी 2022 को हार्टअटैक से हो गयी है। माँ को भी फालिज मार दिया है, जो नौकरी करने के योग्य नही है। माँ व अन्य भाईयों की लिखित सहमति से प्रार्थी ने अपनी योग्यानुसार अनुचर पद अनुकम्पा नियुक्ति हेतु एक वर्ष पूर्व पत्रावली पूर्ण कराकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर के यहाँ रिसिव करा दिया था। समय-समय पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर व पटल विजय कुमार से सम्पर्क करता रहा, किन्तु आज तक हमारी पत्रावली का निस्तारण नहीं किया गया है।
मामले की पैरवी करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास जब भी जाता हूँ तो वे कहते है कि पटल सहायक विजय कुमार से मिल लो, तुम्हारा काम हो जायेगा। उनके कहने पर जब पटल सहायक विजय कुमार से मिला तो उन्होंने कहा कि तीन लाख रूपया दे दो, तुम्हारी पत्रावली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल को भेज दूगां। हमने कहा कि हम बहुत गरीब है, माँ को फालिज मार दिया है, दवाई कराकर परेशान है, इतना रुपया नही दे सकते है वे मुझे पिछले एक वर्ष से दौड़ा रहे है आज कहे कि तुम्हारी पत्रावली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल को भेज दिया हूँ। तुम वही पर चले जाओं ।
हम उनके कहने पर जिला प्रशिक्षण संस्थान बस्ती में प्राचार्य के पद पर तैनात व सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे संजय कुमार शुक्ला व उनके पटल सहायक मिथिलेश श्रीवास्तव से मिले। उन्होंने कहा कि आपकी पत्रावली मेरे पास नही आई है. खाली पत्र आया है। जब पत्रावली मेरे पास आयेगी तभी विचार होगा। उन्होने मेरे सामने पटल सहायक विजय कुमार को फोन करके पत्रावली भेजने को कहा तो उन्होने कहा कि हमने पत्र मेल से भेज दिया है।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मण्डल संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि जाओ मेरे पटल सहायक मिथिलेश श्रीवास्तव से बात कर लो काम हो जायेगा। हम उनसे मिलने उनके कमरे में गये तो उन्होंने भी तीन लाख रूपये की मांग किया और कहा कि साहब कह रहे है कि रूपये दे दो तुम्हारा काम हो जायेगा। हमने कहा कि साहब हम बहुत गरीब है, रूपया नही दे सकते है। तब उन्होने कहा कि जाओ इन्तजार करो बाद में देखा जायेगा। इसके बाद भी हम कई बार उक्त सभी लोगो से मिलकर नियुक्ति करने का अनुरोध कर चुके है, किन्तु हम गरीब व्यक्ति की कोई सुनवाई नही हो रही है। वे लोग बारबार हमे दौड़ा रहे है।
मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, मंडलायुक्त, संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिलाधिकारी संतकबीरनगर से पंजीकृत डाक से की है।